एक्सप्लोरर
अब 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे वाटर एटीएम
1/7

एटीएम से एक लीटर पानी निकालने के लिए पांच रुपये की कीमत चुकानी होगी. इसके लिए यात्री भीम एप या पेटीएम के जरिए भुगतान कर सकते हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
2/7

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, "यह योजना 2016 के केंद्रीय बजट में शामिल की गई थी और इसका लक्ष्य देश भर में करीब 40,000 नौकरियां पैदा करना था. वाटर एटीएम यात्रियों के लिए फायदेमंद है जिससे बिना कहीं जाए स्टेशन पर पानी भर सकते हैं. साथ ही महंगे पानी के पैकेज्ड खरीदने से बच सकते हैं." (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
3/7

सभी 104 रेलवे स्टशनों में से 30 फीसदी बड़े और भीड़-भाड़ वाले स्टेशन हैं जबकि 70 फीसदी ग्रामीण स्टेशन हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
4/7

वाटर एटीएम के जरिए यात्रियों को कम कीमत पर शुद्ध पानी मिलेगा. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
5/7

इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने वाटर एटीएम लगाने के लिए जल तकनीक से जुड़ी कंपनी 'स्वजल' के साथ पिछले साथ करार किया था. ये एटीएम 14 राज्यों के 104 रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध जल उपलब्ध कराएंगे. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
6/7

इन वाटर एटीएम के जरिए यात्रियों को कम कीमत पर शुद्ध पानी मिलेगा. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
7/7

रेलवे देश भर के 100 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर अब एडवांस तकनीक वाले वाटर एटीएम लगाने जा रहा हैं. इस बात की जानकारी खुद रेलवे के एक अधिकारी ने दी है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























