एक्सप्लोरर
MCWOG लाइसेंस होने पर भी नहीं चला सकते ये गाड़ी, सड़क पर निकलने से पहले जान लें नियम
MCWOG License: हर ड्राइविंग लाइसेंस से हर गाड़ी नहीं चलाई जा सकती. लोग अक्सर यही गलती करते हैं और फिर भुगतना पड़ता है चालान. इसलिए जान लें MCWOG लाइसेंस पर कौनसी गाड़ी चला सकते हैं.
MCWOG लाइसेंस के नियम
1/6

अगर आपके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस है. तो क्या आप कोई भी गाड़ी चला सकते हैं. ज़्यादातर लोग यही सोचते हैं. लेकिन असल में ड्राइविंग लाइसेंस के भी अलग-अलग कैटेगरी होते हैं, जो गाड़ी के प्रकार के हिसाब से तय होते हैं.
2/6

कई बार लोग सोचते हैं कि दोपहिया गाड़ी चलाने के लिए एक ही लाइसेंस काफी होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. अलग-अलग वजन, इंजन कैपेसिटी और क्लच सिस्टम वाली गाड़ियों के लिए लाइसेंस की श्रेणियां बदल जाती हैं, जो ज़रूरी भी है.
3/6

अगर आपके पास MCWOG यानी Motorcycle Without Gear वाला लाइसेंस है. तो आप कोई भी गाड़ी नहीं चला सकते हैं. यह सिर्फ ऐसी बाइक या स्कूटर के लिए होता है जिनमें गियर नहीं होते. इस लाइसेंस से आप कोई भी बाइक नहीं चला सकते हैं.
4/6

अगर आपके पास MCWOG लाइसेंस है और आप गियर वाली बाइक जैसे पल्सर, स्प्लेंडर या कोई 150cc बाइक चलाते पकड़े गए. तो ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होगा. चालान भी कट सकता है और कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.
5/6

आपको बता दें ट्रैफिक पुलिस के पास डिटेल होती है कि आपने कौन सा लाइसेंस लिया है. अगर आपके लाइसेंस पर लिखा है MCWOG, तो मतलब है कि आपको गियर वाली गाड़ी चलाने की इजाज़त आपको नहीं है. यह नियम सभी राज्यों में मान्य है.
6/6

अगर आप गियर वाली बाइक चलाना चाहते हैं तो आपको MCWG यानी Motorcycle With Gear वाला लाइसेंस लेना होगा. इसके लिए गाड़ी चलाकर टेस्ट पास करना पड़ता है. तब मिलता है इसके मिलने के बाद आप दोनों तरह की गाड़ियां चला सकते हैं.
Published at : 02 Aug 2025 04:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























