एक्सप्लोरर
क्या दूसरी शादी करने पर पहले पति की संपत्ति पर भी रहता है महिला का अधिकार? ये है जवाब
Women Rights On Husband Property: अगर किसी महिला ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया है. उसके बाद दूसरी शादी की है. तो क्या दूसरी शादी के बाद भी पहले पति की संपत्ति पर उसका अधिकार रहेगा. जानें इसका जवाब.
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पुरुष हो या महिला दोनों को सिर्फ एक ही शादी का अधिकार है. अगर कोई दूसरी शादी करना चाहता है चाहे पुरुष चाहे महिला तो या तो उसके पहले पति या पत्नी की मौत के बाद वह ऐसा कर सकता है. या फिर तलाक के बाद.
1/6

जब किसी पति पत्नी का तलाक होता है. तो महिला को पति की संपत्ति में अधिकार मिलता है. और पति को उसे अली भी देनी होती है. लेकिन अगर कोई महिला तलाक के बाद दूसरी शादी कर लेती है. तब क्या नियम है? क्या तब भी अधिकार मिलेगा.
2/6

तो आपको बता दें हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के तहत अगर महिला का आपने पहले पति से तलाक हो चुका है. और उसने दूसरी शादी कर ली है तो फिर ऐसी स्थिति में उसका पहले पति की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं रहता.
Published at : 21 Mar 2025 01:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड























