एक्सप्लोरर
बेटी के भविष्य के लिए बड़े काम की है ये स्कीम, हर महीने 500 रुपये करें जमा, हो जाएगा लाखों का फंड
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 500 रुपये जमा कर माता-पिता बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए लाखों का फंड बना सकते हैं. जानें कैसे करना होगा निवेश.
हर माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता अपनी बेटी का भविष्य होता है. वह चाहते हैं कि पढ़ाई हो या शादी किसी भी मोड़ पर पैसों की कमी न आए. लेकिन अक्सर सवाल यही होता है कि लिमिटेड इनकम में कैसे बड़ा फंड तैयार किया जाए.
1/6

अगर समय रहते बेटी के भविष्य के लिए सही योजना चुन ली जाए तो छोटी बचत भी लाखों का सहारा बन सकती है. सरकार ने ऐसी ही एक खास स्कीम शुरू की है. जो माता-पिता को राहत देती है और बच्ची के आने वाले कल को सुरक्षित बना सकती है. इस स्कीम में हर महीने थोड़ी रकम जमा करने से भविष्य में बड़ा फंड तैयार हो सकता है.
2/6

सिर्फ 500 रुपये महीने जमा करने से ही आप लाखों रुपये इकट्ठे कर सकते हैं. बेटियों के लिए शुरू की गई इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. इसे केंद्र सरकार चलाती है और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसका मकसद माता-पिता अपनी बच्ची की पढ़ाई और शादी के लिए मजबूत फंड तैयार करने में मदद करना है.
3/6

इस योजना में किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है. खाता बच्ची के नाम से खुलेगा और माता-पिता इसमें पैसे जमा करेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि शुरुआत केवल 250 रुपये महीने से भी हो सकती है. जबकि अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपये सालाना है.
4/6

अगर आप हर महीने सिर्फ 500 रुपये जमा करते हैं. यानी सालाना 6000 रुपये. यह रकम छोटी जरूर है लेकिन लंबे समय तक लगातार निवेश करने से यह बड़ी पूंजी में बदल जाती है. योजना की अवधि 21 साल की होती है और इस दौरान ब्याज भी मिलता है.
5/6

अगर कोई 15 साल तक हर महीने 500 रुपये जमा करता है. तो कुल निवेश 90000 रुपये होगा. सरकार की ओर से मिलने वाले ब्याज को जोड़कर मैच्योरिटी पर यह रकम लगभग 2.5 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है. यही इसकी असली ताकत है कि छोटी बचत बड़ा फंड बना देती है.
6/6

पढ़ाई के लिए बच्ची के 18 साल पूरे होने पर आंशिक निकासी की सुविधा भी है. मतलब अगर आपको कॉलेज की फीस या किसी और खर्च के लिए रकम चाहिए, तो स्कीम से पैसे निकाले जा सकते हैं. बाकी रकम मैच्योरिटी तक सुरक्षित रहती है और ब्याज बढ़ता रहता है.
Published at : 16 Aug 2025 04:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स























