एक्सप्लोरर
बारिश में फोन भीग जाए तो बिल्कुल न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा कबाड़
Phone Safety Tips: बरसात के मौसम से लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन अगर ध्यान न दिया जाए तो कई बार बरसात लोगों का नुकसान भी कर बैठती है. बारिश में अगर फोन भीग जाता है तो आपको मुश्किल हो सकती है.
भारत में मानसून आ चुका है. मानसून के आने से अब लोगों को गर्मी से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है. भारत के कई राज्यों में काफी बरसात हो रही है.
1/6

बरसात के इस मौसम में लोगों को बहुत सारी एहतियातें बरतनी पड़ती हैं. कई बार बरसात लोगों का नुकसान भी कर बैठती है.
2/6

बरसात के मौसम में अक्सर लोग घरों के बाहर जब जाते हैं. तो अचानक से बरसात होने लगती है और इसके चलते उनका स्मार्टफोन भीग जाता है.
3/6

कुछ फोन आजकल वाटरप्रूफ आते हैं लेकिन सभी फोन वाटरप्रूफ नहीं आते. अगर आपका फोन भीग गया है और अपने कुछ गलतियां कर दीं. तो फोन काम करना बंद कर सकता है और वह पूरी तरह खराब हो सकता है.
4/6

अगर आपका फोन भीग जाता है और आप उसे ज्यादा हिलाते डुलाते हैं. तो पानी फोन के अंदरूनी हिस्सों में जा सकता है जिससे फोन ज्यादा डैमेज हो सकता है.
5/6

बारिश में फोन के भीगने के बाद अक्सर जो लोग सबसे बड़ी गलती कर देते हैं. वह होती है उसे चार्ज पर लगा देना. बल्कि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. इससे फोन शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
6/6

फोन जब गीला हो जाता है तो बहुत से लोग उसे हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ऐसा करने पर हेयर ड्रायर की गर्म हवा फोन को और खराब कर सकती है.
Published at : 07 Jul 2024 09:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























