एक्सप्लोरर
72 घंटे में खाते में आएंगे पीएफ के पैसे, जान लें क्लेम करने का तरीका
PF Claim: PF क्लेम अब महज इतने घंटो में आपके खाते में होगा क्रेडिट. लेकिन अगर पूरी नहीं हुई यह चीज तो अटक सकते हैं पैसे. जानें क्लेम करने का पूरा प्रोसेस.
कभी-कभी जिंदगी में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि मदद कहां से मिले. कुछ लोगों के पास सेविंग्स होती है. जिससे उनका गुजारा हो जाता है. बहुत से लोगों के पास सेविंग्स नहीं होती. जिससे मुश्किल खड़ी होती है.
1/6

देश में नौकरी करने वाले लगभग सभी लोगों के पास एक फंड मौजूद होता है. जिसमें उनकी सैलरी का एक हिस्सा होता है. इसे पीएफ खाता कहा जाता है. इस खाते में हर महीने आपकी सैलरी का 12% जमा होता है और उतना ही आपकी कंपनी भी जोड़ती है.
2/6

इसमें जमा होने वाली राशि पर सरकार की ब्याज भी दिया जाता है. इसमें मौजदू पैसा जरूरत के वक्त आपके काम भी आ सकता है. ऑप क्लेम करके अपने पैसे हासिल कर सकते हैं. लेकिन कई बार बहुत से लोग सोचते हैं कि इस पैसे को निकालना लंबा और झंझट भरा काम है.
Published at : 12 Aug 2025 06:00 PM (IST)
और देखें























