एक्सप्लोरर
गैस सिलेंडर इस्तेमाल करना सस्ता है या फिर पाइपलाइन वाले PNG कनेक्शन? यहां समझें पूरा गणित
आज के समय में लोग गैस सिलेंडर खरीदने से अधिक पाइपलाइन वाला कनेक्शन कराना अधिक प्रीफर कर रहे हैं. आइए इसके नफा-नुकसान की गणित समझते हैं.
गैस सिलेंडर इस्तेमाल करना सस्ता है या फिर पाइपलाइन वाले PNG कनेक्शन?
1/6

गैस सिलेंडर की तुलना में पाइपलाइन से मिलने वाली पीएनजी गैस सस्ती होती है. पीएनजी, एलपीजी से लगभग 20 से 25% तक सस्ती होती है.
2/6

पीएनजी के एक क्यूबीक मीटर का दाम लगभग 50 रुपये होता है, जबकि एलपीजी का लगभग 60-63 रुपये प्रति किलो है.
3/6

दिल्ली में 1 SCM (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पीएनजी की कीमत 48.59 रुपये है. 1 किलोग्राम एलपीजी 1.164 एससीएम के बराबर होती है. इसका मतलब हुआ कि जितनी 14.2 किलोग्राम एलीपीजी के बराबर ईंधन आपको 16.52 एससीएम पीएनजी से मिलेगा.
4/6

पीएनजी न केवल सस्ता है, बल्कि आपको केवल आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ईंधन के लिए ही भुगतान करना होगा. हालांकि, पीएनजी का कैलोरी मान कम है.
5/6

एलपीजी गैस सिलिंडर में प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण होता हैं जो हवा से भारी होते हैं और पाइपलाइन में मीथेन गैस होती है जो हवा से भी हल्की होती है.
6/6

गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने में आने वाले खर्च की बात करें तो दिल्ली में 14.2 Kg गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है. वहीं 19 Kg कमर्शियल का 1833 रुपये है.
Published at : 09 Nov 2023 04:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
























