एक्सप्लोरर
बढ़ते एयर पॉल्यूशन के बीच लेना है एयर प्यूरीफायर? खरीदते समय इन टिप्स का रखें ध्यान
How To Buy Air Purifier: हर सांस में घुलता जहर अब शहरों की पहचान बन चुका है. एयर प्यूरीफायर अस्थायी राहत दे सकता है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर इसे खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखें.
धुंध की मोटी चादर, आंखों में जलन और हर सांस में घुलता जहर, यह तस्वीर अब सर्दियों की पहचान बन चुकी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पटना और लखनऊ तक हवा का जहर अब खामोश हत्यारा बन चुका है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब से खतरनाक स्तर पार कर चुका है. ऐसे में घर की चारदीवारी भी सुरक्षित नहीं रही है. सवाल यह है कि क्या सिर्फ एयर प्यूरीफायर लगाना काफी है, और अगर हां, तो कौन-सा मॉडल वाकई हवा को सांस लायक बना पाएगा?
1/7

सर्दियां शुरू होते ही उत्तर भारत के शहर जहरीली धुंध में डूबने लगते हैं. खेतों में पराली जलाना, बढ़ता ट्रैफिक, निर्माण कार्य और ठंडी हवाओं का रुकना, ये सब मिलकर हवा में जहर घोल देते हैं.
2/7

विशेषज्ञों के मुताबिक, नवंबर महीने में दिल्ली की हवा में पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सीमा से 20 गुना तक ज्यादा हो जाती है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर अब कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है, लेकिन इसे खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Published at : 09 Nov 2025 12:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























