एक्सप्लोरर
ट्रेन में नींद नहीं होगी खराब, स्टेशन आने से पहले बज जाएगा अलार्म- ये ट्रिक आएगी आपके काम
IRCTC Destination Alert Wake up Alarm: सुबह जल्दी आने वाला है आपका डेस्टिनेशन रेलवे स्टेशन तो घबराने की जरूरत नहीं है चैन से सो जाइए रेलवे खुद जगाएगा आपको. कैसे चलिए जानते हैं इस बारे में.
भारतीय रेलवे में रोजाना बहुत से यात्री सफर करते हैं. सफर के दौरान भारतीय रेलवे में यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं भी मिलती हैं.
1/6

अगर आप एसी कंपार्टमेंट में सफर कर रहे हैं तो आपको भारतीय रेलवे द्वारा चादर और तकिया दिए जाते हैं. जिनसे आपका सफर सुविधा युक्त हो सके. तो वहीं अगर आप कुछ खास ट्रेनों में सफर करते हैं तो उनमें आपको खाने पीने की भी उच्चतम व्यवस्था प्रोवाइड करवाई जाती है.
2/6

कई बार ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का डेस्टिनेशन स्टेशन. आधी रात को या सुबह जल्दी आना होता है. ऐसे में कई बार यात्री अलार्म लगाना भूल जाते हैं और वह अपना स्टेशन मिस कर देते हैं.
3/6

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. इसके लिए रेलवे खुद आपकी सहायता करेगा. आप बस रेलवे को बता दें आपको कब किस स्टेशन पर उतरना है.
4/6

भारतीय रेलवे द्वारा डेस्टिनेशन अलर्ट वेक अप अलार्म की सुविधा चलाई जा रही है सुविधा को लेने के लिए आपको रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करनी होगी और इसके बाद आपको 7 और 2 नंबर दबाना होगा.
5/6

फिर यात्री को अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर बताना होगा पीएनआर नंबर बताने के बाद आपका वेक अप अलर्ट एक्टिवेट हो जाएगा जिसका मैसेज आपको फोन पर मिल जाएगा.
6/6

बता दें इस सर्विस की फीस ₹3 है. और इसका लाभ रात 11:00 से सुबह 7:00 तक ही उठाया जा सकता है. रेलवे की ओर से आपके डेस्टिनेशन स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेज दिया जाता है.
Published at : 03 Jun 2024 06:53 PM (IST)
और देखें
























