एक्सप्लोरर
Indian Railways: भारत की 7 सबसे लंबी ट्रेनें, चलाने के लिए लगते हैं एक-दो से ज्यादा इंजन
Longest Journey Train: रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. रेलवे की कुछ ट्रेन तो ऐसी भी होती है, जो एक और दो दिन से भी ज्यादा चलती है.
भारत की सबसे लंबी ट्रेन
1/6

यहां ऐसी ही कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जा रही है. पहली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जिसमें 23 डिब्बे होते हैं और ये 4234 किमी की दूरी तय करती है. इसमें दो से 3 इंजन की आवश्यकता होती है. (PC- Pixabay)
2/6

हिमसागर दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है, जो कन्याकुमारी से हिमसागर तक चलती है. ये 3782 किमी का सफर तय करती है. (PC- Pixabay)
3/6

भारत की सबसे लंबी ट्रेनों की लिस्ट में प्रयागराज एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है. इस ट्रेन में कुल 24 डिब्बे होते हैं. (PC- Pixabay)
4/6

नवयुग एक्सप्रेस की बात करें तो ये ट्रेन मंगलोर सेंट्रल से कटरा तक की दूरी तय करती है. ये ट्रेन 3674 किमी की दूरी तय करती है. (PC- Pixabay)
5/6

न्यू तिनसुकिया बेंगलुरुसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 3615 किमी की दूरी तय करती है और भारत की सबसे लंबी ट्रेन लिस्ट में शामिल है. (PC- Pixabay)
6/6

इसके अलावा गुहावटी तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हमसफर ट्रेन 3507 किमी की दूरी तय करती है. (PC- Pixabay)
Published at : 11 Mar 2023 02:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























