एक्सप्लोरर
किन-किन देशों में कर सकते हैं UPI पेमेंट, क्या वहां बदलनी पड़ती है फोन की कोई सेटिंग?
UPI Payment In Other Countries: विदेश यात्रा के दौरान भी अब भारतीय अपने बैंक अकाउंट से सीधे UPI पेमेंट कर सकते हैं. जान लीजिए फोन में कौनसी सेंटिंग करनी होगी चेंज.
भारत में अब पेमेंट का तरीका पूरी तरह बदल चुका है. देश में अब किसी को कुछ भी खरीदना हो तो लोग सीधे UPI के ज़रिए पेमेंट कर देते हैं. पिछले कुछ सालों में इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अब यह सुविधा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. बल्कि विदेश में भी शुरू हो चुकी है.
1/6

UPI हर देश में नहीं चलता. लेकिन कुछ चुनिंदा जगहों पर यह सुविधा अब लाइव है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI और उसकी इंटरनेशनल शाखा NIPL ने कई देशों में QR-आधारित पेमेंट की सुविधा शुरू की है.
2/6

अब भारतीय यात्री वहां भारतीय बैंक खातों से सीधे भुगतान कर सकते हैं. जैसे भारत में करते हैं. वर्तमान में जिन देशों में UPI पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है, उनमें भूटान, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस, यूएई और कतर शामिल हैं.
Published at : 08 Oct 2025 05:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























