एक्सप्लोरर
H-1B वीजा के लिए कितनी देनी होती है फीस, जानें कहां करना होता है आवेदन
फाइलिंग फीस- कंपनियों को सभी H-1B वीजा धारकों के लिए अलग अलग तरह के शुल्क का भुगतान करना होता है, जिसके लिए कंपनियों को अलग अलग मानदंडों से गुजरना पड़ता है.
अमेरिका में जॉब करनी हो या फिर आपको किसी अमेरिकी कंपनी की ओर से स्पॉन्सर किया गया हो, इसके लिए जिस वीजा का इस्तेमाल होता है उसे कहते हैं H-1B वीजा.
1/6

इस वीजा को पाने के लिए एक भारी भरकम अमाउंट फीस के तौर पर देना होता है, जो अलग अलग कंपनी के हिसाब से अलग अलग तरह का होता है. इन वीजा धारकों में भारतीयों की संख्या अच्छी खासी होती है.
2/6

रजिस्ट्रेशन फीस- इस वीजा के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 10 डॉलर की रकम चुकानी होती है, यह रकम अमूमन हर साल मार्च के महीने में जमा की जाती है.
3/6

फाइलिंग फीस- कंपनियों को सभी H-1B वीजा धारकों के लिए 460 डॉलर का शुल्क भरना होता है, इसके अलावा धोखाधड़ी शुल्क के तौर पर 500 डॉलर का भुगतान करना होता है.
4/6

एम्प्लॉयर सरचार्ज- जो कंपनियां अपने लिए कर्मचारियों का हायर करती हैं, उन्हें वीजा के लिए कंसोलिडेटेड एप्रोप्रिएशंस एक्ट 2026 के तहत 4000 डॉलर का भुगतान करना जरूरी है जो कि भारतीय रुपयों में 3 लाख 40 हजार के बराबर है.
5/6

इन सब तरह के भुगतान को आप H-1B वीजा की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जमा करा सकते हैं, हालांकि वीजा का कुछ पैमेंट कर्मचारी को करना होता है, जबकि 4000 डॉलर का भुगतान नियोक्ता को करना होता है.
6/6

जो कंपनी विदेशी कर्मचारी को नियुक्त करने की जल्दी में हैं, वे 2,805 डॉलर की प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस देकर अपने H-1B आवेदनों की प्रोसेसिंग को मात्र 15 कैलेंडर दिनों में पूरा सकते हैं.
Published at : 08 Jan 2025 07:06 AM (IST)
और देखें























