एक्सप्लोरर
रातभर विंडो एसी चलाने से कितना बिल आता है? नहीं जानते होंगे आप
Window AC Electricity Bill: लोग अपनी जरूरत के हिसाब से एसी लगवा लेते हैं. कई लोग विंडो एसी लगवाते हैं. ऐसे में उनके मन में सवाल आता है कि रातभर विंडो एसी चलाने से बिजली बिल किताना आता है.
उत्तर भारत में गर्मियों ने दस्तक दे दी है. दिन में लोगों का बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा है. घरों में भी गर्मी ने लोगों को भी बेहाल कर रखा है.
1/6

ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. लोगों ने घरों में बंद पड़े एसी और कूलर चलाने शुरू कर दिए हैं.
2/6

कूलर की तुलना में एसी थोड़ी महंगी होती है. लेकिन एसी गर्मी से बचने का परफेक्ट जरिया है. महंगी होने के अलावा एसी का बिल भी ज्यादा आता है.
3/6

स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी मार्केट में सस्ती दर पर मिल जाती है. इसलिए बहुत से लोग विंडो एसी को लगवाना पसंद करते हैं.
4/6

विंडो एसी घर में के कमरे में बड़ी आसानी से लगाई जा सकती है. स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी ज्यादा हवा देता है.
5/6

कई लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर रात भर विंडो एसी चलाएंगे तो फिर महीने का कितना रुपये तक बिजली बिल आ सकता है.
6/6

तो बता दें अगर आपके घर में 1 टन का विंडो एसी लगा हुआ है. और आप जिस रात भर 8 घंटे चलते हैं. तो महीने में आपकी 200 यूनिट बिजली खर्च हो सकती है. अगर आपके यहां बिजली 7 रुपये प्रति यूनिट है. तो महीने में आपका विंडो एसी के इस्तेमाल से 1470 रुपये बिजली का बिल आ सकता है
Published at : 02 May 2024 11:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























