एक्सप्लोरर
पहली नौकरी लगते ही करना होगा ये काम, EPFO का नया नियम जानते हैं आप?
EPFO Rules For First Job: नई नौकरी मिलने के बाद आपको कुछ जरूरी करने होते हैं. जो कि आपके भविष्य में बहुत काम आते हैं. EPFO से जुड़ा यह काम करना होता है बहुत जरूरी.
पहले नौकरी सबके लिए खास होती है. जब आप पहली नौकरी शुरू करते हैं. तो तो आपके मन में बहुत सारी चीजें रहती हैं. ऑफिस कैसा होगा, बाॅस कैसा होगा. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो भविष्य में आपके फायदे के लिए जरूरी हैं.
1/6

पहली नौकरी में EPFO से जुड़ा एक अहम काम भी शामिल है. जिसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है. पहली नौकरी में जब का पीएफ खाता खुलता है. तो साथ ही आपको UAN यानी Universal Account Number भी जारी होता है.
2/6

यह नंबर PF अकाउंट को मैनेज करने के काम आता है. UAN मिलने के बाद ही आप अपने PF बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और क्लेम्स को ऑनलाइन देख और मैनेज कर सकते हैं. यानी कहे तो आपके सारे काम UAN से ही होते हैं.
Published at : 20 Aug 2025 04:57 PM (IST)
और देखें

























