एक्सप्लोरर
Fan Electricity Charges: घर में 24 घंटे पंखा चलाने से कितना आता है बिजली का बिल, ये है जवाब
Fan Electricity Charges: अगर आप दिन भर और रात भर दोनों समय पंखा चलते हैं यानी आप 24 घंटे तक पंखा चलते हैं तो क्या आप जानते हैं, इससे आपका बिजली का बिल कितना आएगा?
पंखे का बिल
1/6

गर्मी के दिनों में लोग 24 घंटे पंखे का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं इससे आपका कितना बिजली का बिल आ सकता है?
2/6

सीलिंग फैन एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करते हैं.
3/6

बिजली का कंजप्शन मापने के लिए यह जानना ज्यादा जरूरी होता है, कि पंखा कितने वाट का है.
4/6

70 वाट का सीलिंग फैन आप 24 घंटे चलते हैं, तो 70 वाट X 24 घंटे = 1680 वाट-घंटे (WH) या 1.68 किलोवाट घंटे (KWh) आएगा.
5/6

बता दें कि भारत देश में बिजली की कीमत एरिया के आधार पर डिपेंड करती है.
6/6

यदि आप 70 वाट का पंखा 24 घंटे चलाते हैं और बिजली की दर ₹9 प्रति यूनिट है, तो आपका बिजली बिल लगभग ₹15.12 होगा.
Published at : 03 May 2024 10:29 AM (IST)
और देखें























