एक्सप्लोरर
एक या फिर डेढ़ टन, ऐसे पता करें आपके कमरे के लिए कौन सा एसी है बेस्ट
AC Buying Tips: गर्मी से बचने के लिए एसी खरीदने का बना रहे हैं प्लान. तो आपके लिए 1 या 1.5 टन कौन सा एसी रहेगा बेस्ट. किस तरह कर सकते हैं पता. जानें डिटेल्स.
हर साल गर्मियों में एसी खरीदने का प्लान बनता है. लेकिन जब बाजार जाते हैं तो सबसे पहले यही सवाल आता है कि कितने टन का एसी लिया जाए. बहुत से लोग सिर्फ रूम साइज देखकर फैसला कर लेते हैं. तो कई लोग कीमत के हिसाब से. लेकिन ऐसा सही नहीं है.
1/6

आपको बता दें आपको आपके रूम के हिसाब से एसी खरीदना चाहिए. ताकि वह सही से ठंडी हवा दे सके. इसके लिए आपको कमरे की ऊंचाई, खिड़की, और आने वाली धूप का ध्यान भी रखना जरूरी है. यह सब चीजें एसी की टन लिमिट तय करने में अहम रोल निभाती है.
2/6

कई बार देखा गया है कि जिन कमरों में धूप कम आती है. उन कमरों में कम टन वाला एसी भी अच्छा परफॉर्म करते हैं. वहीं अगर धूप ज्यादा आती है. तो फिर ज्यादा टन के एसी की जरूरत होती है. इसलिए यह चीजें जानना जरूरी होता है.
Published at : 08 Jul 2025 01:11 PM (IST)
और देखें

























