एक्सप्लोरर
आधार कार्ड को अपडेट कराना हो गया है महंगा, जानें कितनी बढ़ गई फीस
Aadhaar Update Fees: आधार कार्ड अपडेट महंगा हो गया है. डेमोग्राफिक अपडेट के लिए और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए बढ़ा दी गई फीस. जान लीजिए कितना बढ़ गया चार्ज.
आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डॉक्यूमेंट है. देश की लगभग 90% आबादी के पास आधार कार्ड है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजना तक कई कामों में इसकी जरूरत पड़ जाती है. बिना इसके लोगों के बहुत से काम अटक जाते हैं.
1/6

कई बार लोगों से आधार कार्ड बनवाते वक्त कुछ ऐसी जानकारी दर्ज हो जाती है. जो बाद में बदलवानी पड़ती है. आधार में अपडेट करवाने के लिए UIDAI की ओर से सुविधा दी जाती है. कोई भी आधार में दर्ज जानकारी अपडेट करवा सकता है.
2/6

हालांकि इसमें अलग-अलग अपडेट के हिसाब से अलग-अलग लिमिट तय की गई है. जिसके लिए आपको फीस भी चुकानी होती है. आपको बता दें हाल ही में UIDAI की ओर से आधार में जानकारी अपडेट के लिए फीस बढ़ गई है.
3/6

वहीं अगर जानकारी की बात करें तो इसमें डेमोग्राफिक अपडेट जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या ईमेल बदलवाने पर अब 75 रुपए देना होंगे. पहले यह फीस सिर्फ 50 रुपए थी. रेट में इस बदलाव से कई लोगों पर काफी प्रभाव पड़ेगा.
4/6

आधार में डेमोग्राफिक अपडेट बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाए तो कोई अलग चार्ज नहीं लगेगा. मतलब नाम, पता या मोबाइल बदलवाते समय अगर फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो भी अपडेट करनी हो तो सिर्फ डेमोग्राफिक फीस ही देनी होगी.
5/6

इसके अलावा आपको बताएं बायोमेट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो बदलवाने के लिए अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये देने पड़ सकते हैं. आपको बता दें 1 अक्टूबर से यह नई फीस लागू हो चुकी है. जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है.
6/6

imaUIDAI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2028 से बायोमेट्रिक अपडेट की फीस 125 रुपये से बढ़कर 150 रुपए हो सकती है. आप आधार अपडेट के लिए आप नजदीकी आधार केंद्र जा सकते हैं या ऑनलाइन पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं.
Published at : 03 Oct 2025 01:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























