एक्सप्लोरर
Year Ender 2023: अंतरिक्ष से ली गईं इस साल पृथ्वी की 5 सबसे लाजबाव तस्वीरें, देखेंगे तो बोल पडे़ेंगे....वाह
Year Ender 2023: अंतरिक्ष से पृथ्वी की खींची गई इस साल की पांच ऐसी बेहतरीन तस्वीरें. जो देखने में किसी पेंटिंग से कम खूबसूरत नहीं लगतीं.
अंतरिक्ष से ली गईं इस साल पृथ्वी की 5 सबसे लाजबाव तस्वीरें
1/5

अंतरिक्ष अपने आप में एक रोमांचक और रहस्यमई जगह है. लेकिन जब अंतरिक्ष से पृथ्वी या अन्य ग्रहों को देखा जाता है तो एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलता है. साल 2023 खत्म होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको अंतरिक्ष से धरती की पांच ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जो नासा और अंतरिक्ष यात्रियों ने जारी की हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका मन खिल उठेगा. पहली तस्वीर एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोगेन्सन द्वारा ली गई है. जिसमें पृथ्वी बादलों से ढकी हुई दिखाई दे रही है. बादल बिल्कुल हुई की तरह नजर आ रहे हैं. देखने में ही नजर बिल्कुल अद्भुत है.
2/5

इस तस्वीर में नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत नजारा दिख रहा है. नॉर्दर्न लाइट्स जिसे अरोरा भी हा जाता है. पृथ्वी पर इस नजारे को देखने के लिए लोग खूब इंतजार करते हैं. लेकिन अंतरिक्ष से एस्ट्रोनॉट से बड़े ही आसानी से देख लेते हैं. नासा द्वारा साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,'जब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (@ISS)ऑर्बिटल नाइट टाइम के दौरान यूटा से 260 मील (418 किमी) ऊपर था, तो पृथ्वी के वायुमंडल में एक अरोरा दिख रहा था.'
Published at : 17 Dec 2023 06:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























