एक्सप्लोरर
तुम्हारा बेटा इंसान नहीं जिन्न है... तांत्रिक के ऐसा कहने पर बच्चे को नदी में फेंक आई मां
महिला ने ये सब एक तांत्रिक के कहने पर उठाया है. तांत्रिक ने महिला को कहा था कि तुम्हारा बच्चा इंसान नहीं बल्कि सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार को इससे खतरा है.
कहते हैं कि दुनिया में मां की मुहब्बत से ज्यादा सच्ची किसी की मुहब्बत नहीं होती. लेकिन ये दौर है कलयुग का और कलयुग में कुछ भी संभव है. जहां मां की सच्ची मुहब्बत के दावे भी दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.
1/6

इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया फरीदाबाद से. जहां एक महिला जिसका नाम मेघा लुकरा है ने अपने ही बच्चे को नहर में फेंक दिया. इसके पीछे की कहानी आप जानेंगे तो आपके भी हाथ पैर ठंडे पड़ जाएंगे.
2/6

दरअसल, महिला ने ये सब एक तांत्रिक के कहने पर किया है. तांत्रिक ने महिला को कहा था कि तुम्हारा बच्चा इंसान नहीं बल्कि सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार को इससे खतरा है. पुलिस ने महिला और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
3/6

सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल है, जिसमें सैनिक कॉलोनी की रहने वाली मेघा ने रविवार को बीपीटीपी खाना क्षेत्र में अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया जिसके बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई थी.
4/6

महिला के पति की तहरीर पर पत्नी और तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. महिला की शादी कपिल लुकरा से 16 साल पहले हुई थी. कपिल ने बताया का कहना है कि महिला ने तांत्रिक मिता भाटिया के बहकावे में आकर मेरे बच्चे को नहर में फेंक दिया.
5/6

मेघा पूरी तरह से तांत्रिकों और झाड़ फूंक में विश्वास रखती है. पिछले कुछ दिनों से वो पूरी तरह तांत्रिक के चक्कर में आ चुकी थी. जिसके बाद उसने दो साल के बेटे तन्मय बगैर रहम खाए नहर में फेंक दिया.
6/6

सोशल मीडिया पर घटना का पता लगने के बाद यूजर्स भड़क गए. एक यूजर ने लिखा...ऐसी औरत को भी समुद्र में फेंक देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...तांत्रिक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर फांसी देनी चाहिए.
Published at : 14 May 2025 12:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























