एक्सप्लोरर
महिला को अपने घर में मिला 100 साल पुराना लव लेटर, लिखी थी रहस्यमयी प्रेम कहानी, यहां जानें
महिला को अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थीं, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई.
100 साल पुराना लव लेटर
1/6

जीवन में कई बार हमें ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनका अस्तित्व काफी पुराना होता है, हालांकि वह हमारी नाक के नीचे ही होती है लेकिन इसका अंदाजा हमें नहीं होता है.
2/6

ऐसा ही कुछ हुआ 48 साल की डॉन कॉर्न्स के साथ, जिन्हें अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थी, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई, इससे वहां की कुछ टाइल्स भी टूट गई.
Published at : 25 Aug 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























