एक्सप्लोरर
Viral news: इस महिला को पानी से है एलर्जी, हाथ लगाते ही होता है भयंकर दर्द, जानें कैसे गुजर रही है जिंदगी
Trending News: ट्रूली बॉर्न डिफरेंट सीरीज से साझा किए गए एक अनुभव के बारे में एबी ने खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पानी से एलर्जी है. और वह अपना जीवन दर्द में बिता रही है.
एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया से पीड़ित महिलाएं
1/6

लोगो को अक्सर धूल मिट्टी से , खाने पीने की चीजों से या फिर मौसम से एलर्जी होती है ये तो आपने सुना होगा. लेकिन दुनिया में कुछ दुर्लभ लोग ऐसे हैं जिन्हें उन चीजों से एलर्जी होती है जिनके बिना जीवन असंभव है .
2/6

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल है. एबी नाम की एक महिला जिन्हें खाने पीने या मौसम से नहीं बल्कि पानी से एलर्जी है. ट्रूली बॉर्न डिफरेंट सीरीज से साझा किए गए अपने इस अनुभव के बारे में बताया कि वह कैसे स्ट्रगल कर रही है. यह सच में हैरान कर देने वाला है.
Published at : 11 May 2024 08:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
























