एक्सप्लोरर
सिनेमा थिएटर और शाॅपिंग माॅल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से रहते हैं खुले.. इसके पीछे है यह वजह
थिएटर, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल यहां के टॉयलेट होते हैं नाॅर्मल टॉयलेट से काफी अलग. लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे आखिर वजह क्या होती है. अगर नहीं पता तो चलिए जानते हैं इस खबर में.
माॅल पब्लिक टॉयलेट
1/6

हमारे सामने कुछ चीजें ऐसी होती है. जो सामान्य से अलग होती हैं. लेकिन कभी-कभार हमारा ध्यान नहीं जाता उनकी ओर. और आप सिनेमा हॉल या शॉपिंग मॉल इन योर ऑफिस में जाते होंगे. तो आपका ध्यान कभी वहां की टॉयलेट पर गया है. आपने देखा है इन जगहों की टॉयलेट आम टॉयलेट से अलग होती है. वहां की टॉयलेट के दरवाजे नीचे की ओर से खुले होते हैं जबकि घरों में ऐसा नहीं होता.
2/6

अगर आप गौर करेंगे तो आपको जरूर यह बात समझ में आएगी. इसके अलावा जो पब्लिक टॉयलेट्स होता है वहां भी ऐसा ही होता है. वहां के टॉयलेट भी नीचे की ओर से खुले होते हैं. आखिर इसके पीछे राज क्या है. क्यों खुले होते हैं इन जगहों के टॉयलेट नीचे की ओर से. आइए जानते हैं.
Published at : 27 Jan 2024 04:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























