एक्सप्लोरर
New Year 2024: किसी ने 'प्रेग्नेंसी' के नाम पर लूटा तो कोई निकला अरबों का सौदागर, बीते साल सुर्खियों में रहे ये स्कैम
हर साल की तरह 2023 भी खत्म हो चुका है 2024 शुरू हो चुका है. जहां हर साल कुछ नया लेकर आता है तो वहीं बीता हुआ साल कुछ ना कुछ छोड़ कर जाता है. हर साल की तरह इस साल भी कई स्कैम्स भी हुए.
किसी ने 'प्रेग्नेंसी' के नाम पर लूटा तो कोई निकला अरबों का सौदागर, बीते साल सुर्खियों में रहे ये स्कैम
1/6

साल 2023 ख़त्म हो चुका है. बीते साल हर क्षेत्र में कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले नहीं हुआ था. जहां कुछ लोग अपने अच्छे कामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहे. तो वहीं इस साल कुछ ऐसे स्कैम भी हुए जो काफी सुर्ख़ियों में रहे. आइये जानते हैं ऐसे ही पाँच स्कैम्स के बारे में.
2/6

2023 के आख़िरी महीने में कांग्रेस के नेता धीरज साहू के यहाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रेड मारी. जो कि साल की सबसे बड़ी रेड साबित हुई. धीरज साहू के यहाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 351 करोड़ रुपये की बरामदगी की. जो कि अबतक की सबसे बड़ी कैश बरामदगी थी.
Published at : 02 Jan 2024 05:33 PM (IST)
और देखें

























