एक्सप्लोरर
रशियन महिला ने पति से करवाया यूक्रेन की महिला का रेप, जेल की सजा के बाद अब सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
न्यूज पेपर प्रावदा ने रेडियो लिबर्टी के हवाले से खबर दी है कि ओल्गा बाइकोव्स्काया, एक रूसी महिला नागरिक जिसने अपने पति, एक रूसी सैनिक को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने के लिए प्रेरित किया था.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद और युद्ध के बारे में तो सभी को पता है. लेकिन कहा जाता है कि जंग के भी कुछ उसूल होते हैं और इन्हें जहन में रखकर ही जंगें लड़ी जाती हैं.
1/6

अगर कोई युद्ध लड़ते हुए गिद्धों वाली हरकत पर उतर आए तो उसे क्या कहेंगे? यकीनन दरिंदगी और फूहड़ता से बेहतर शब्द शायद इसके लिए न हो. हाल ही में रूस और यूक्रेन विवाद के बीच एक रूसी महिला लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
2/6

इस महिला को हाल ही में अदालत ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है, क्योंकि इस पर जो इल्जाम है उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
3/6

दरअसल, इस महिला ने अपने पति को जो कि एक सैनिक है, उसे यूक्रेन की महिलाओं के बलात्कार के लिए उकसाया. यह सजा महिला को रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दी गई है.
4/6

न्यूज पेपर प्रावदा ने रेडियो लिबर्टी के हवाले से खबर दी है कि ओल्गा बाइकोव्स्काया, एक रूसी महिला नागरिक जिसने अपने पति, एक रूसी सैनिक को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने के लिए प्रेरित किया था जिसके बाद उसे युद्ध के कानूनों और रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया है.
5/6

कीव के शेवचेनकिव्स्की जिला न्यायालय ने महिला को इस घिनौने अपराध के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई है. जिसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
6/6

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा...कितनी टुच्च महिला है. एक और यूजर ने लिखा...इससे घटिया इंसान नहीं हो सकता कोई भी.
Published at : 03 Apr 2025 12:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























