एक्सप्लोरर
थाईलैंड के बीच पर योगा कर रही थी रशियन एक्ट्रेस, आंखें बंद करते ही सामने आ गई मौत
Viral News: घटना के खौफनाक वीडियो में कामिला को चट्टानी समुद्र तट पर ध्यान करते हुए दिखाया गया है, बाद में एक्ट्रेस का शव उस जगह से कई किलोमीटर दूर पाया गया, जहां वह गायब हो गई थी.
रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया की थाईलैंड के कोह समुई के एक समुद्र तट पर योगाभ्यास करते वक्त एक विशाल लहर में बह जाने से मौत हो गई.
1/6

घटना के खौफनाक वीडियो में कामिला को चट्टानी समुद्र तट पर ध्यान करते हुए दिखाया गया है, बाद में एक्ट्रेस का शव उस जगह से कई किलोमीटर दूर पाया गया, जहां वह गायब हो गई थी.
2/6

रिपोर्ट के अनुसार, कामिला का इस जगह से इमोशनल जुड़ाव था, जिसे वह अक्सर अपने टूर पैकेज में शामिल किया करती थी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे “पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह” बताती थीं.
Published at : 03 Dec 2024 06:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























