एक्सप्लोरर
Photo: पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी, 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन
आमिर लियाकत
1/9

पाकिस्तान दुनियाभर में एकमात्र ऐसा देश है जो पड़ोसी देश भारत के साथ अपनी नापाक हरकतों के अलावा अपने राजनेताओं को लेकर चर्चा में बना रहता है. हाल ही में पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat) अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
2/9

फिलहाल पाकिस्तान में एक से ज्यादा शादियां करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन सांसद डॉ आमिर लियाकत की शादी सभी की जुबान पर इसलिए छा गई है क्योंकि यह उनकी तीसरी शादी है.
3/9

डॉ आमिर लियाकत ने उसी दिन तीसरी शादी की है, जिस दिन उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लिया है.
4/9

फिलहाल इसमें भी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ आमिर लियाकत ने 49 साल की उम्र में 18 वर्षीय सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचाई है.
5/9

डॉ आमिर लियाकत हुसैन से शादी को लेकर सईदा दानिया शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें दुल्हन के लिबास में देखा जा रहा है.
6/9

इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि बीती रात काशी ने उन्हें दुल्हन बना दिया है जो कि उनकी जिंदगी में सबसे खास पल था उनके पति बचपन से ही उनके आदर्श रहे हैं.
7/9

सईदा दानिया शाह के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभी तक मात्र तीन ही पोस्ट किए गए हैं, जिसमें से एक तस्वीर और दो वीडियो हैं. तस्वीर में उन्हें उनके पति डॉ आमिर लियाकत हुसैन के साथ देखा जा सकता है.
8/9

एक अन्य वीडियो में उन्हें डॉ आमिर लियाकत हुसैन के साथ देखा गया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'गुडमॉर्निंग पाकिस्तान, खासकर कराची, मेरा नया घर.'
9/9

फिलहाल इन दिनों सांसद डॉ आमिर लियाकत की यह तीसरी शादी पाकिस्तान में भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को ही सांसद डॉ आमिर लियाकत की दूसर पत्नी ने उन्हें तलाक दिया और उसी दिन उन्होंने तीसरी शादी रचा ली. सांसद डॉ आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी Syeda Tuba Anwar पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं.
Published at : 11 Feb 2022 11:17 PM (IST)
और देखें























