एक्सप्लोरर
तस्वीर में छुपी हैं दो बिल्लियां, लेकिन दिखती ही नहीं! इंटरनेट पर चल रहा ‘बिल्ली खोजो’ मिशन
Find the cat: आपको भी इस तस्वीर में दो बिल्लियां खोजकर निकालनी है जिसके लिए वक्त केवल 10 सेकंड है. हमें मालूम है आप सूरमा हैं और इसे जल्द ही खोज कर निकाल लेंगे.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर ने लोगों की आंखों की नींद उड़ा रखी है – क्योंकि उसमें दो बिल्लियां छिपी हुई हैं, लेकिन किसी की नजर उन पर टिक ही नहीं रही.
1/6

देखने में ये बस एक नॉर्मल कमरा लगता है. जिसमें परिवार के कुछ लोग बैठे हैं. कुछ कुर्सियां, फर्नीचर, पर्दे, और एक टेबल. लेकिन इसी आम दिखने वाली तस्वीर में दो चालाक बिल्लियों ऐसे छुपी हुई हैं, जैसे भूत वाली फिल्मों में साया दिखता है.
2/6

जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई, इंटरनेट पर कोहराम मच गया. किसी ने 10 मिनट तक आंखें गड़ा दीं, तो किसी ने ज़ूम करके स्क्रीन पर लिटरली नाक सटा दी. लेकिन नतीजा... बिल्ली मिली नहीं, माथा दुख गया.
Published at : 10 Apr 2025 01:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























