एक्सप्लोरर
6 फीट लंबा और दिखने में दानव! ऐसा है दुनिया का सबसे बड़ा भैंसा किंग कॉन्ग, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
आप इसके विशालकाय कद को देखकर धोखा मत खाइए, वह एक बड़ा कोमल प्राणी है जिसे तालाब में छप-छप करना, केले खाना और उन मनुष्यों के साथ खेलना बहुत पसंद है जो उसकी देखभाल करते हैं.
कभी आपने दावन जैसा भैंसा देखा? बड़े बड़े और करोड़ों के भैंसे तो आपने खूब देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं वो है शानदार जानवर किंग कांग. जो दुनिया का सबसे लंबा जीवित जल भैंसा है.
1/6

थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा में निनलानी फार्म में रहने वाले इस विशालकाय भैंसे की लंबाई खुर से लेकर कूबड़ तक 185 सेमी (6 फीट 0.8 इंच) है.
2/6

इसकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली ऊंचाई का अंदाजा फार्म मालिक सुचार्ट बूनचारोएन को 1 अप्रैल 2021 को उसके जन्म के समय से ही लग गया था. यही वजह है कि फिल्म में दिखाए गए विशालकाय राक्षस गोरिल्ला के नाम पर उसका नाम किंग कांग रखा गया था.
Published at : 11 Mar 2025 05:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























