एक्सप्लोरर
रोजाना एक हजार किमी दूर कॉलेज पढ़ने जाती थी जापान की ये सिंगर, हैरान रह जाएंगे आप
जापानी पॉप स्टार युजुकी नाकाशिमा ने सीखने के प्रति अपनी लगन से हजारों लोगों को प्रेरित किया है, उन्होंने अपनी विश्वविद्यालय की डिग्री पूरी करने के लिए लंबी दूरी की यात्रा की है.
जापानी पॉप स्टार युजुकी नाकाशिमा ने पढ़ाई के लिए अपनी जबरदस्त मेहनत और लगन से हजारों लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के लिए लंबा सफर, भारी खर्च और बिजी शेड्यूल तक संभाल लिया.
1/6

नाकाशिमा, जो लड़कियों के बैंड सकुराजाका 46 की 22 साल की मेंबर थीं, हर दिन फुकुओका यूनिवर्सिटी और टोक्यो के बीच करीब चार घंटे का सफर करती थीं.
2/6

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, उन्हें रोज आने-जाने में करीब 18000 भारतीय रुपये खर्च करने पड़ते थे. अगर वो सिर्फ एक तरफ का सफर करतीं, तो भी दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगता और खर्च करीब 9 हजार रुपये होता.
Published at : 22 Apr 2025 04:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट























