एक्सप्लोरर
1 जनवरी 2025 को उड़ी फ्लाइट 2024 में हुई लैंड, कैसे कर गई टाइम ट्रैवल? हैरान कर देगी वजह
Viral News: आपको बता दें कि कैथे पैसिफिक की फ्लाइट CX880 1 जनवरी 2025 को हांगकांग से उड़ान भरकर 31 दिसंबर 2024 को लॉस एंजेलिस में लैंड कर गई. यह भले ही पढ़ने में अजीब लगे लेकिन यह सच है.
2024 बीत चुका है, और 2025 ने लोगों जिंदगी में प्रवेश कर लिया है. लेकिन आपने शायद ही कभी सुना हो कि कोई फ्लाइट 2025 में उड़ी और 2024 में लैंड की. जी हां, आप भी ये खबर पढ़कर हैरान रह गए होंगे. लेकिन क्या है इस बात की सच्चाई, आइए जानते हैं.
1/6

हाल ही में, एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें एक फ्लाइट ने टाइम ट्रेवल किया और वह 2025 में उड़कर 2024 में अपनी मंजिल पर पहुंची.
2/6

आपको बता दें कि कैथे पैसिफिक की फ्लाइट CX880 1 जनवरी 2025 को हांगकांग से उड़ान भरकर 31 दिसंबर 2024 को लॉस एंजेलिस में लैंड कर गई. यह भले ही पढ़ने में अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे का कारण है इंटरनेशनल डेट लाइन.
Published at : 05 Jan 2025 10:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























