एक्सप्लोरर
Delay के समुद्र में छिपा है Decay! चील सी आंख वाला 10 सेकंड में खोज लेगा जवाब
Viral Optical Illusion: कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑप्टिकल इल्यूजन दिमागी कसरत के लिए बेहतरीन रास्ता है जिससे कोई भी अपने दिमाग पर तनाव देकर अच्छा फील करता है.

एक आसान सा दिखने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन जितना आसान दिखता है उतना शायद होता नहीं है. बल्कि आसान दिखने के उलट वो आपके लिए नए चैलेंज पैदा करता है.
1/6

गुलाबी दिखने वाली इस तस्वीर में Delay शब्द का एक समुद्र है. जिसमें Decay छिपा हुआ है. वह शब्द वैसे तो मोटे मोटे काले अक्षरों में लिखा है लेकिन उसे खोज पाना बेहद मुश्किल है.
2/6

आप अपनी स्टॉपवॉच चालू करें और दी गई तस्वीर को हल करने में 10 सेकंड का वक्त लें. अगर इस समय अंतराल में आप शब्द खोज लेते हैं. तो आप ऑप्टिकल इल्यूजन के बादशाह कहलाएंगे.
3/6

कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑप्टिकल इल्यूजन दिमागी कसरत के लिए बेहतरीन रास्ता है जिससे कोई भी अपने दिमाग पर तनाव देकर अच्छा फील करता है.
4/6

चलिए अब बगैर वक्त जाया किए आप अपने जवाब खोजने में लग जाइए. 10 सेकंड आपके शुरू हो चुके हैं. इसे किसी भी कीमत पर गंवाइए नहीं.
5/6

क्या आप खोज पाए? अगर नहीं तो अपने दिमाग पर संतुलन बनाए रखिए और आंखों को चौकन्ना रखिए, जवाब खुद से मिल जाएगा. चलिए अब हम ही आपकी मदद कर देते हैं.
6/6

पूछी गई तस्वीर का जवाब दिया जा चुका है. जो लोग जवाब नहीं दे पाए वो अगली बार कोशिश करें और जवाब देने वाले वाकई बधाई के पात्र हैं.
Published at : 14 Mar 2025 10:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व