एक्सप्लोरर
हजारों की सैलरी के बाद भी बॉस के बाथरूम में किराये पर रहती है ये लड़की, हैरान कर देगा ये मामला
आपको बता दें कि यांग ने पहले इस बाथरूम के लिए 27.17 डॉलर किराया देने की पेशकश की थी, लेकिन उसके बॉस ने मना कर दिया और उससे केवल बिजली और पानी का ही बिल लेने लगा.
लोग बाहर शहर में कमाने के लिए जाते हैं और फिर वहीं के होकर रह जाते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए यह अनुभव सुखद नहीं रहता. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक लड़की की कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
1/6

ये लड़की पैसा कमाने के बावजूद एक छोटे से बाथरूम में रहती है और वहीं पकाती खाती है, जिसे जानने के बाद आपकी भी उत्सुकता बढ़ जाएगी कि आखिर ये माजरा क्या है?
2/6

18 साल की यांग (बदला हुआ नाम) एक फर्नीचर के शोरूम पर काम करती है. उसकी तनख्वाह करीब 35 हजार रुपये महीना है, लेकिन बावजूद इसके वो एक छोटे से बाथरूम में रहती है.
3/6

गौरतलब है कि लड़की के बॉस ने ही उसे 500 रुपये महीने का बाथरूम रेंट पर देने की पेशकश की थी. लड़की का बॉस उससे केवल बिजली और पानी का बिल ही वसूलता है.
4/6

आपको बता दें कि यांग ने पहले इस बाथरूम के लिए 27.17 डॉलर किराया देने की पेशकश की थी लेकिन उसके बॉस ने मना कर दिया और उससे केवल बिजली और पानी का ही बिल लेने लगा.
5/6

यांग पहले अपने बॉस के घर में ही रहा करती थी लेकिन उसे वहां असहज लगता था क्योंकि जिस कमरे में वो रहती थी उसमें दरवाजा नहीं था.
6/6

ऐसे में महंगाई के चलते यांग ने बाथरूम में रहना ही उचित समझा. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अपने बॉस बोलकर एक दरवाजा लगवा लेती, बाथरूम में सोने और पकाने से तो अच्छा ही सुझाव है.
Published at : 29 Mar 2025 06:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























