एक्सप्लोरर
मुफ्त टॉयलेट मिलेगा और लिफ्ट भी फ्री है...कंपनी ने जॉब के लिए दिया ऐसा ऑफर, लोग बोले- यही देखना बाकी था
मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है, जहां एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की हायरिंग के लिए उन्हें लुभाते वक्त ऐसे ऐसे फायदे लिखे कि पढ़ने वालों का माथा घूम गया.
घर चलाने और दुनिया की जद्दोजहद को आसान बनाने के लिए काम तो हर कोई करता है. कोई बिजनेस करता है तो कोई नौकरी में अपनी मेहनत झोंकता है. लेकिन कॉर्पोरेट वालों की जहां बात आ जाती है वहां कुछ न कुछ अजीब और खास निकलकर आ ही जाता है.
1/6

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है, जहां एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की हायरिंग के लिए उन्हें लुभाते वक्त ऐसे ऐसे फायदे लिखे कि पढ़ने वालों का माथा घूम गया.
2/6

टॉयलेट हो या फिर लिफ्ट, इसके अलावा वाईफाई और बिजली खर्च, ये सभी ऑफिस के कर्मचारियों की बुनियादी जरूरत है. अगर ये सुविधाएं कंपनी नहीं दे तो कोई काम आगे ही नहीं बढ़ सकता.
3/6

ऐसे में चीन की एक कंपनी ने अपने हायरिंग एड में कहा कि जॉइन करने वाले कर्मचारियों को कंपनी मुफ्त टॉयलेट की सुविधा देगी. इसके अलावा कर्मचारियों का लिफ्ट से चढ़ना उतरना भी कंपनी की ओर से बिल्कुल फ्री है.
4/6

अब ऐसे में पढने वालों का दिमाग काम करना बंद कर चुका है. क्योंकि ये सभी चीजें तो बुनियादी जरूरते हैं. लेकिन बावजूद इसके कंपनी का ऐसा लिखना किसी को हजम नहीं हो रहा है.
5/6

इतना ही नहीं. हद तो तब हो गई जब कंपनी ने कहा कि ओवर टाइम काम करने वाले कर्मचारियों से कंपनी बिजली का खर्च भी नहीं लेगी. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
6/6

एक यूजर ने लिखा...लगता है कोई पागल कंपनी खोले बैठा है. एक और यूजर ने लिखा...इतना कंजूस है, पता नहीं कंपनी सैलेरी भी देगी या नहीं.
Published at : 15 May 2025 10:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























