एक्सप्लोरर
अमेरिका में एक लाख अंडे हो गई चोरी... ये हैं दिमाग घुमाने वाली कुछ ऐसी ही अजीब चोरियां
अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतें आसमान छू रही है. बर्ड फ्लू के चलते किसानों ने हजारों मुर्गियों को मार दिया था, जिसके बाद अमेरिका में अंडों की भयंकर कमी आ गई है.
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां से एक शातिर चोर ने अंडे डिस्ट्रीब्यूट करने वाली वैन से 1 लाख अंडे चोरी कर लिए. जी हां, चोरी को हुए पांच दिन बीत चुके हैं.
1/6

दरअसल, अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में अचानक स्टॉक कमी के चलते ग्रोसरी के सामानों के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में चोर ने ऊंची कीमतों का फायदा उठाकर 1 लाख अंडों पर हाथ साफ किया है.
2/6

अमेरिका में फिलहाल अंडों की कीमतें सातवें आसमान पर है. एक अंडे की कीमत अमेरिका में अभी 4.15 डॉलर है जो भारतीय करेंसी में करीब 340 रुपये है.
3/6

चोरी हुए अंडों की कीमत 40 हजार डॉलर से ज्यादा है, जो कि भारतीय रुपयों में करीब 35 लाख रुपये है. इस वजह से चोरी की यह घटना गंभीर अपराध की श्रेणी में आ गया है.
4/6

बताते चलें कि अमेरिका में बर्ड फ्लू की वजह से किसानों ने लाखों मुर्गियों को मार दिया है, जिसके बाद अंडों की अमेरिका में कमी हो गई है और कीमतें भी 2023 के मुकाबले दोगुने दाम तक पहुंच गई है.
5/6

इससे पहले लंदन की नील्स यार्ड डेयरी में चोरों ने बड़ा हाथ मारा था. जहां से चोरों ने कुल 22 हजार किलो पनीर की इस तरह से चोरी की थी कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. इस घटना में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात चोरी का तरीका है. चोरों ने न तो कोई लूटपाट की और न ही किसी तरह की कोई हिंसा की.
6/6

इसके अलावा ब्राजील सेंट्रल बैंक रॉबरी जो कि 2005 में हुई थी. इस घटना ने दुनिया को हिला कर रख दिया था. यह चोरी ब्राजील के फोर्टालेजा शहर में हुई थी, जहां चोरों ने एक 78 मीटर लंबी सुरंग बनाकर बैंक के वॉल्ट तक पहुंच बनाई और लगभग 160 मिलियन डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपये) चुरा लिए.
Published at : 07 Feb 2025 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























