एक्सप्लोरर
Anushka Sharma और Virat Kohli के घर में नहीं है एक भी नौकर, मेहमानों को खुद खाना परोसता है ये कपल, देखें घर की INSIDE तस्वीरें
1/12

उन्होंने बताया, "अगर कोई उनके घर जाता है तो विराट और उनकी पत्नी खुद अपने हाथों से खाने को परोसते हैं और अपने गेस्ट का ख्याल खुद रखते हैं. इससे बेहतर और क्या हो सकता है?" चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर की इनसाइड तस्वीरें जहां का एक-एक कोना इन दोनों ने अपने हाथों से संवारा है.
2/12

विरुष्का अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक साथ बैठकर टीवी भी देखते हैं. कुछ समय पहले अपने टेलीविजन वाले एरिया की झलक भी अनुष्का ने दिखाई थी.
3/12

इस आलीशान घर की बालकनी बहुत ही खूबसूरत है. अनुष्का और विराट त्यौहार के मौके पर यहां तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं. दीवाली पर इस कपल ने बालकनी में तस्वीरें क्लिक कराई थीं और फैंस के साथ शेयर की थीं.
4/12

घर में फोटोशूट के लिए भी एक अनुष्का शर्मा की फेवरेट जगह है, जहां पर ये अभिनेत्री-प्रीरेड कार्पेट तस्वीरें क्लिक कराती हैं. इस बैकड्रॉप में ये अभिनेत्री बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं.
5/12

BCCI के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास सब कुछ होने के बावजूव वो जीमन से जुड़े हुए इंसान हैं. दरअसल आलीशान घर में रहने के बावजूद उनके यहां एक भी नौकर नहीं है.
6/12

source अक्सर अनुष्का अपने घर में गार्डिनिंग करती नजर आती हैं. उन्हें पेड़-पौधों से खासा लगाव है. - instagram
7/12

विरुष्का का घर बेहद ही खूबसूरत है. जो भी उनके घर मे आता है वह इस घर की सजावट का कायल हो जाता है.
8/12

बता दें कि विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'Omkar 1973' है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि दोनों ने शादी से पहले 2016 में ये घर खरीदा था.
9/12

विराट और अनुष्का का आशियाना काफी महंगा है. बता दें कि उनके अपार्टमेंट की कीमत 34 करोड़ है. ये आलीशान घर 7,171 स्कॉयर फीट में फैला हुआ है.
10/12

इस घर में चार बेडरुम हैं और प्राइवेट टेरिस है, गार्डेन एरिया है और एक छोटा सा जिम भी है. गार्डेन की तस्वीर अनुष्का ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
11/12

विरुष्का का सपनों का घर ओमकार 1973 अपार्टमेंट में 35वें फ्लोर पर है. उनका लिविंग रूम काफी स्पेशियस है.जहां पर मॉर्डन फर्नीचर रखा गया है और दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है.
12/12

विरुष्का ने अपने घर में वुडन फ्लोरिंग की है. साथ ही वुडन फर्नीचर भी रखे हैं
Published at :
और देखें























