एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फोन, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं 50 से ज्यादा रेंज रोवर गाड़ियां
आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे महंगे फोन के बारे में बताने वाले हैं. इन फोन्स की कीमत इतनी है कि आप इन्हें बेचकर 50 से ज्यादा रेंज रोवर गाड़ियां आसानी से खरीद सकते हैं.
8 करोड़ का है ये फोन. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/5

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond: दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है. इसकी कीमत करीब 395 करोड़ रूपये है. फॉल्कन सुपरनोवा ने एप्पल के आईफोन 6 को कस्टमाइज किया है जिसमें 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसके बैक साइड पर पिंक डायमंड लगा हुआ है. साथ ही इसमें एडिशनल सिक्योरिटी के लिए हैक प्रिवेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. तो अगर इस स्मार्टफोन को बेचा जाए तो करीब 100 रेंज रोवर खरीदी जा सकती है. एक रेंज रोवर के टॉप मॉडल की कीमत करीब 4 करोड़ रूपये है. इस तरह आप अगर 395/4 करेंगे तो करीब 99 रेंज रोवर आप आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं, अगर 1 या 2 मॉडल को बेस वैरिएंट में लिया जाए तो आप आसानी से 100 रेंज रोवर इस कीमत में खरीद सकते हैं.
2/5

Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold: दूसरे नंबर पर भी स्टार Stuart Hughes का आईफोन 4s है जिसकी कीमत करीब 76 करोड़ रुपये है. इस आईफोन 4s को 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है और इसमें 1000 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं. साथ ही iphone4s के रियर साइड पर 24 कैरेट गोल्ड से काम किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस फोन के लोगो में ही 53 छोटे डायमंड लगे हुए हैं.
Published at : 22 Jan 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























