एक्सप्लोरर
Wireless या Wired, कौन सा Mouse आपके लिए रहेगा बेस्ट? अभी जान लीजिए
Wireless Vs Wired Mouse: माउस खरीदते वक्त या इसे खरीदने से पहले क्या आपके मन ये सवाल उठता है कि कौन-सा माउस आपको खरीदना चाहिए? आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
वैसे तो लैपटॉप्स में इन-बिल्ट माउस पैड मिलता हो लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग एक्सटर्नल माउस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योकि ये सुविधाजनक रहता है. हालांकि दोनों तरह के माउस के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं.
1/5

वायरलेस माउस एक वायर्ड माउस की तुलना में थोड़ा स्लो रहता है. ये बात उन लोगों को ज्यादा समझ आएगी जो गेमिंग करते हैं. दरअसल, वायरलेस माउस का रिस्पॉन्स टाइम वायर्ड माउस के मुकाबले स्लो होता है. इससे गेमिंग में परेशानी आती है. ज्यादातर गेमर्स वायर्ड माउस से गेमिंग करना पसंद करते हैं. अगर आप भी एक गेमर हैं तो आपके लिए वायर्ड माउस एक अच्छी चॉइस है.
2/5

वायरलेस माउस से आप कहीं से भी काम कर सकते हैं. यानि सीमित रेंज के अंदर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप को कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं जबकि वायर्ड माउस के साथ ऐसा नहीं है. इसमें आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ ही बैठा रहना पड़ता है. कई बार ये अनॉयिंग लगता है. इसी तरह वायरलेस माउस को ऑपरेट करने के लिए बैटरी की जरूरत होती है जबकि वायर्ड के साथ ऐसा नहीं है.
Published at : 07 Jan 2025 04:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
























