एक्सप्लोरर
दुनिया का सबसे एडवांस Air Defence System किस देश के पास है? ऐसी टेक्नोलॉजी जिससे एक झटके में रोक देता है हवाई हमला
Air Defence System: आज के दौर में जब युद्ध सिर्फ जमीनी स्तर पर नहीं बल्कि आसमान और साइबर स्पेस तक फैल चुका है. ऐसे समय में किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत उसका एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम माना जाता है.
आज के दौर में जब युद्ध सिर्फ जमीनी स्तर पर नहीं बल्कि आसमान और साइबर स्पेस तक फैल चुका है. ऐसे समय में किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत उसका एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम माना जाता है. आधुनिक डिफेंस तकनीक इस काबिल हो चुकी है कि वह दुश्मन के मिसाइल अटैक, ड्रोन स्ट्राइक और हवाई हमले को एक झटके में नाकाम कर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि दुनिया का सबसे मजबूत और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम किस देश के पास है.
1/7

रूस का S-400 और S-500 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. S-400 को दुनिया का सबसे भरोसेमंद डिफेंस शील्ड कहा जाता है. यह एक साथ 300 किलोमीटर दूर तक कई टारगेट्स को ट्रैक और नष्ट कर सकता है. भारत समेत कई देशों ने अपनी सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए S-400 खरीदा है.
2/7

S-500 इससे भी एडवांस तकनीक से लैस है जिसे रूस ने हाल ही में डिफेंस लाइनअप में शामिल किया है. यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) तक के सैटेलाइट को भी निशाना बना सकता है और 600 किलोमीटर तक की दूरी पर आने वाले टारगेट्स को गिरा सकता है.
Published at : 28 Sep 2025 07:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























