एक्सप्लोरर
किस देश के पास है दुनिया की सबसे एडवांस ऑटोमैटिक मिसाइल, जानिए किस टेक्नोलॉजी पर करती है काम
Most Advance Automatic Missile: आज के समय में मिसाइल टेक्नोलॉजी किसी भी देश की सैन्य ताकत का अहम हिस्सा बन चुकी है.
आज के समय में मिसाइल टेक्नोलॉजी किसी भी देश की सैन्य ताकत का अहम हिस्सा बन चुकी है. आधुनिक युद्धों में सिर्फ ताकतवर सेना ही काफी नहीं होती, बल्कि ऐसे हथियार जरूरी हो जाते हैं जो खुद से टारगेट को पहचानकर हमला कर सकें. इसी वजह से कई देश अपनी-अपनी ऑटोमैटिक और स्मार्ट मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. लेकिन इनमें से कुछ देशों ने इतनी एडवांस मिसाइलें तैयार कर ली हैं जो युद्ध का पूरा चेहरा ही बदल सकती हैं.
1/6

ऑटोमैटिक मिसाइल साधारण मिसाइलों से बिल्कुल अलग होती हैं. इनका सबसे बड़ा फीचर यह है कि इन्हें लॉन्च करने के बाद ज्यादा मानव हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती. ये मिसाइलें अपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), सेंसर और राडार सिस्टम की मदद से खुद ही टारगेट को लॉक कर सकती हैं. चाहे दुश्मन की लोकेशन बदल जाए या वे मिसाइल को धोखा देने की कोशिश करें यह ऑटोमैटिक सिस्टम दुश्मन को ट्रैक करता रहता है.
2/6

दुनिया में अगर सबसे एडवांस ऑटोमैटिक मिसाइल सिस्टम की बात करें तो अमेरिका का नाम सबसे आगे आता है. अमेरिका ने कई ऐसी मिसाइलें बनाई हैं जो AI और मशीन लर्निंग बेस्ड एल्गोरिद्म पर काम करती हैं. इनमें JASSM (Joint Air-to-Surface Standoff Missile) और Patriot Missile System प्रमुख हैं. JASSM अपने आप टारगेट तक पहुंचने की क्षमता रखती है जबकि Patriot सिस्टम हवा में उड़ रही दुश्मन की मिसाइल या ड्रोन को तुरंत पहचानकर नष्ट कर देता है.
Published at : 30 Sep 2025 07:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
























