एक्सप्लोरर
सबसे पहले किस शहर में आएगा BSNL 5G? हो गया खुलासा, कंपनी ने कहा- 'हम जल्द...'
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पुष्टि की है कि वह आने वाले कुछ महीनों में चुनिंदा शहरों में 5जी सेवा शुरू करेगा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी पहले ही दिल्ली में स्टैंडअलोन 5G (5G SA) का परीक्षण कर रही है.
यह नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) मॉडल के तहत भारतीय टेक्नोलॉजी वेंडर्स की मदद से किया जा रहा है. अब कंपनी इसकी प्रक्रिया तेज कर अन्य शहरों में भी 5G लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है.
1/5

BSNL के CMD रॉबर्ट रवि ने कहा, 'हम दिल्ली में नेटवर्क-एज़-ए-सर्विस (NaaS) के जरिए 5G नेटवर्क शुरू कर रहे हैं और अब इसे तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.'
2/5

बता दें कि BSNL पूरे भारत में 1 लाख 4G साइट्स शुरू करने पर ध्यान दे रहा है. कंपनी ने अब तक 80,000 से अधिक साइट्स इंस्टॉल कर दी हैं, जिनमें से करीब 75,000 साइट्स ऑन-एयर हैं.
Published at : 26 Mar 2025 09:47 AM (IST)
और देखें























