एक्सप्लोरर
इस साल वॉट्सऐप ने पेश किए कई शानदार फीचर्स, यहां देखें 2022 में आए फीचर्स की पूरी लिस्ट
WhatsApp Feature 2022: वॉट्सऐप ने इस साल कई बेहतरीन फीचर्स पेश किए. इन फीचर्स ने यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाया है. आइए 2022 में पेश हुए फीचर्स के बारे में जानते हैं.
व्हाट्सएप
1/5

Message Yourself Feature: वॉट्सऐप ने 29 नवंबर को मैसेज योरसेल्फ फीचर को रोल आउट किया. यह फीचर आपको यूजर्स को यह सुविधा देता है कि वो खुदको ही मैसेज भेज सके. इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट, नोट्स और जरूरी डिटेल्स को अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
2/5

Communities Feature : वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप कम्यूनिटीज को पेश किया है. इस फीचर के ज़रिए कई ग्रुप को एक जगह जोड़ा जा सकता है. आप neighborhoods, parents at a school और workplaces जैसे कई ग्रुप बना सकते हैं. कम्यूनिटाइज फीचर में इन-चैट पोल, 32 लोगो को वीडियो कॉलिंग और ग्रुप में मेंबर्स की लिमिट को 1024 तक बढ़ाने जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Published at : 08 Dec 2022 12:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























