एक्सप्लोरर
WhatsApp में आया बेहतरीन AI फीचर, अब चैट के दौरान बदल जाएगा अनुभव, अभी तुरंत जान लीजिए
Whatsapp AI: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद दिलचस्प और हाईटेक फीचर लॉन्च किया है, जो चैटिंग को और भी पर्सनल और स्मार्ट बना देगा.
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद दिलचस्प और हाईटेक फीचर लॉन्च किया है, जो चैटिंग को और भी पर्सनल और स्मार्ट बना देगा. इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए अपनी सोच के मुताबिक चैट वॉलपेपर बना सकते हैं. यानी अब आप जो चाहें, बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दें और Meta AI आपके लिए उसी थीम पर वॉलपेपर तैयार कर देगा.
1/6

यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 25.19.75 में अपडेट के बाद उपलब्ध हो रही है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Settings > Chats > Default Chat Theme > Chat Theme में जाना होगा, जहां "Create with AI" का ऑप्शन दिखाई देगा. Android पर भी ये सुविधा WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट की जा रही है.
2/6

जैसे ही आप "Create with AI" चुनते हैं, स्क्रीन पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप अपनी पसंद का टेक्स्ट डाल सकते हैं – जैसे “समुद्र के किनारे का सूर्यास्त” या “नेचुरल फॉरेस्ट थीम”. इसके बाद Meta AI कुछ सेकंड्स में कई AI-जनरेटेड वॉलपेपर डिजाइन पेश करेगा, जिन्हें आप स्क्रॉल करके देख सकते हैं.
Published at : 09 Jul 2025 08:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























