एक्सप्लोरर
2D, 3D और 11D मोबाइल ग्लास में क्या होता है फर्क? स्क्रीन प्रोटेक्शन हैरान करने वाला सच आया सामने
Mobile Screen Protection Glass: आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है और इसकी सुरक्षा को लेकर हर कोई सजग रहता है.
आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है और इसकी सुरक्षा को लेकर हर कोई सजग रहता है. स्क्रीन टूटने या स्क्रैच लगने का डर सबसे बड़ा होता है इसलिए लोग टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाजार में 2D, 3D, 5D, 9D और 11D जैसे कई नामों वाले टेम्पर्ड ग्लास मिलने लगे हैं जिससे अक्सर यूज़र्स कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं कि आखिर इनमें फर्क क्या है और कौन-सा बेहतर रहेगा.
1/6

सबसे पहले बात करें 2D टेम्पर्ड ग्लास की तो यह सबसे बेसिक और सस्ता विकल्प है. यह केवल स्क्रीन के फ्लैट हिस्से को कवर करता है और किनारे खुले रह जाते हैं. अगर आपका फोन फ्लैट डिस्प्ले वाला है तो यह सही काम करता है लेकिन कर्व्ड स्क्रीन पर यह जल्दी निकल जाता है और किनारों को सही सुरक्षा नहीं मिलती.
2/6

अब आते हैं 3D टेम्पर्ड ग्लास पर. यह खासतौर पर कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोनों के लिए बनाया गया है. इसके किनारे हल्के कर्व होते हैं जिससे यह पूरी स्क्रीन को अच्छे से कवर करता है और डिस्प्ले ज्यादा सुरक्षित रहती है. देखने में भी यह फोन को प्रीमियम फील देता है और फिटिंग स्मूथ होने की वजह से यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है.
Published at : 06 Oct 2025 09:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























