एक्सप्लोरर
ये हैं 5 फोटो एडिटिंग टूल्स जिन्हें आप फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल! ये वाला है बेहद मजेदार, फटाफट चेक करें लिस्ट
Photo Editing Tools: भारत में अब फोटो एडिटिंग के लिए महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने की ज़रूरत नहीं रही.

भारत में अब फोटो एडिटिंग के लिए महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने की ज़रूरत नहीं रही. चाहे आप फोटो एडिटिंग में नए हों या एक अनुभवी क्रिएटर, आज कई ऐसे मुफ्त टूल्स उपलब्ध हैं जो प्रोफेशनल क्वालिटी की एडिटिंग की सुविधा देते हैं. इनमें बैकग्राउंड हटाने से लेकर फिल्टर्स, टेक्स्ट जोड़ने और लेयर-बेस्ड एडिटिंग तक सब कुछ शामिल है. ये टूल्स न केवल सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए बल्कि ब्लॉगिंग, पर्सनल प्रोजेक्ट्स या मार्केटिंग ग्राफिक्स के लिए भी बेहतरीन हैं.
1/6

Canva एक ऐसा लोकप्रिय टूल है जो न सिर्फ़ फोटो एडिटिंग बल्कि ग्राफिक डिज़ाइन के लिए भी इस्तेमाल होता है. इसकी खासियत इसका आसान ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस और रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं जो Instagram से लेकर YouTube थंबनेल तक के लिए काम आते हैं. फ्री प्लान में बैकग्राउंड हटाने की सुविधा सीमित होती है, लेकिन बेसिक ज़रूरतों के लिए ये काफी है. शुरुआती कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Canva एक शानदार विकल्प है जिससे वे अपने सोशल मीडिया के लिए प्रोफेशनल विज़ुअल तैयार कर सकते हैं.
2/6

Snapseed, जिसे Google ने बनाया है, खास तौर पर मोबाइल पर फोटो एडिट करने वालों के लिए आदर्श है. यह ऐप बिना किसी विज्ञापन या वॉटरमार्क के एडिटिंग की सुविधा देता है और इसमें सेलेक्टिव एडिटिंग, हीलिंग टूल्स और कर्व कंट्रोल जैसी प्रो लेवल सुविधाएं भी हैं. इसका इंटरफ़ेस इतना सरल है कि कोई भी यूज़र इसे जल्दी समझ सकता है और चलते-फिरते भी एडिटिंग कर सकता है.
3/6

Pixlr एक और बेहतरीन टूल है जो ब्राउज़र और मोबाइल दोनों पर चलता है. इसमें लेयर एडिटिंग और स्मार्ट AI टूल्स की मदद से बिना किसी साइन-अप के फोटो से बैकग्राउंड हटाया जा सकता है. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो फोटोशॉप जैसे भारी सॉफ्टवेयर के बिना हल्की और तेज़ एडिटिंग करना चाहते हैं. इसकी वेबसाइट वर्जन किसी भी डिवाइस से एक्सेस की जा सकती है जिससे यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
4/6

अगर आपको फोटोशॉप जैसी उन्नत एडिटिंग की ज़रूरत है लेकिन आप कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो Photopea एक आदर्श विकल्प है. यह ऑनलाइन ही PSD, Sketch, RAW जैसे कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और लेयर्स, मास्क और एडवांस टूल्स भी देता है. इसका उपयोग उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो फ्री में प्रोफेशनल एडिटिंग करना चाहते हैं.
5/6

Fotor एक AI बेस्ड फोटो एडिटर है जो तेजी से फोटो को इंहांस करता है. इसकी खासियत है वन-टैप इंहांसमेंट, स्किन स्मूदिंग, HDR फिल्टर और सोशल मीडिया टेम्पलेट्स. यह ऐप शुरुआती यूज़र्स, छोटे क्रिएटर्स, और डिजिटल मार्केटर्स के लिए बेहद उपयोगी है क्योंकि यह डिज़ाइन और एडिटिंग का अच्छा संतुलन प्रदान करता है.
6/6

ये सभी टूल्स न केवल मुफ्त हैं बल्कि यूज़र-फ्रेंडली भी हैं. स्मार्टफोन से लेकर डेस्कटॉप तक, इनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीरों को बेहतर बना सकता है, वो भी बिना कोई खर्च किए. भारत में स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स और छोटे बिज़नेस चलाने वालों के लिए ये टूल्स वाकई बेहद फायदेमंद और आसान हैं.
Published at : 09 Jul 2025 10:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड