एक्सप्लोरर
Year Ender 2021: ये हैं 2021 के बेस्ट कैमरा फोन, टॉप पर है iPhone 13 Pro Max
बेस्ट कैमरा फोन
1/8

साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए. इनमें कुछ अपने दमदार कैमरों की वजह से चर्चा में रहे. आज हम आपको बता रहे हैं, वर्ष 2021 के कुछ ऐसे ही बेस्ट कैमरा फोन के बारे में.
2/8

आईफोन 13 प्रो/आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro/iPhone 13 Pro Max): अगर इस साल के सबसे बेस्ट कैमरा फोन की बात करें तो यह फोन नंबर 1 पर है. इसमें नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 पर्सेंट अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है. कंपनी ने इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी दिया है. इसका नाइट मोड बहुत तेजी से काम करता है.
Published at : 21 Dec 2021 01:12 PM (IST)
और देखें
























