एक्सप्लोरर
आ रहा है दुनिया का सबसे छोटा AI कंप्यूटर! कमाल के फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानिए कितनी होगी कीमत
World’s Smallest AI Computer: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी NVIDIA ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया का सबसे छोटा AI कंप्यूटर पेश करने की घोषणा की है.
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी NVIDIA ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया का सबसे छोटा AI कंप्यूटर पेश करने की घोषणा की है. कंपनी का नया मॉडल DGX Spark न केवल अपने आकार से बल्कि अपनी जबरदस्त ताकत और स्पीड से भी हैरान कर देने वाला है. यह 15 अक्टूबर से NVIDIA की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
1/7

यह मिनी AI कंप्यूटर मात्र 2.6 पाउंड वजन का है यानी यह इतना हल्का है कि आराम से बैकपैक में रखा जा सकता है. हालांकि दिखने में यह एक सामान्य मिनी-डेस्कटॉप जैसा लगता है लेकिन इसे आम यूज़र्स के लिए नहीं, बल्कि AI डेवलपर्स, वैज्ञानिकों और स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है जो बड़े और जटिल AI मॉडल्स पर काम करते हैं.
2/7

DGX Spark में NVIDIA की नई GB10 Grace Blackwell सुपरचिप लगी है जो इसकी सबसे बड़ी ताकत है. इसमें 20-कोर आर्म-बेस्ड CPU और एक शक्तिशाली Blackwell GPU मौजूद है जो RTX 5070 जैसी ग्राफिक क्षमता प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह सुपरचिप 1000 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड (TOPS) की रफ्तार से काम करती है. साथ ही, इसमें 5th Gen Tensor Cores और FP4 सपोर्ट जैसी हाई-एंड तकनीकें मौजूद हैं जो इसे क्लाउड के बिना भी बड़े AI मॉडल्स चलाने में सक्षम बनाती हैं.
Published at : 15 Oct 2025 07:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























