एक्सप्लोरर
iPhone 17 Series के इन मॉडल्स में नहीं लगेगा सिम कार्ड, कंपनी ने बता दिया क्या है ऑप्शन
iPhone 17 Series लॉन्च से पहले आई एक रिपोर्ट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी इस बार अपने कई इंटरनेशनल मार्केट्स में केवल e-SIM सपोर्ट वाले iPhone लॉन्च करेगी.
Apple अपने नए फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज़ को लेकर तैयार है और 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के Apple Park में होने वाले इवेंट में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए जा सकते हैं. लॉन्च से पहले आई एक रिपोर्ट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी इस बार अपने कई इंटरनेशनल मार्केट्स में केवल e-SIM सपोर्ट वाले iPhone लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसका सीधा मतलब यह है कि इन मॉडलों में पारंपरिक फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा.
1/5

दरअसल, Apple ने साल 2022 में अमेरिका में iPhone 14 सीरीज़ के साथ ही फिजिकल सिम स्लॉट हटाना शुरू कर दिया था. इस बार उम्मीद है कि यूरोप जैसे बाजारों में कंपनी पूरी तरह e-SIM तकनीक पर शिफ्ट हो सकती है.
2/5

वहीं भारत जैसे देशों में जहां अभी भी बड़ी संख्या में लोग फिजिकल सिम का इस्तेमाल करते हैं वहां कंपनी फिलहाल दोनों विकल्प फिजिकल सिम और e-SIM सपोर्ट दे सकती है.
Published at : 02 Sep 2025 11:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























