एक्सप्लोरर
Samsung Galaxy S24 Ultra की डिटेल्स आई सामने, मिलेगा नया चिपसेट और AI सपोर्ट
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के टॉप एंड मॉडल में कंपनी ने 200MP का कैमरा 100x डिजिटल जूम के साथ दिया था.
सैमसंग
1/5

सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज, Samsung Galaxy S24 को टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है जिसमें स्मार्टफोन में ISOCELL सेंसर जूम एनी प्लेस मिलने की बात कही गई है. साथ ही स्मार्टफोन में AI सपोर्ट भी मिलेगा जिसकी मदद से कैमरा एक बार में 2 फ्रेम को कैप्चर कर पाएगा और सब्जेक्ट पर अपने आप फोकस भी करेगा.
2/5

Samsung Galaxy S24 Ultra में E2E (एंड-टू-एंड) AI रेमोज़ेक इमेज प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी. फिलहाल ISOCELL सेंसर तस्वीरों को कलर बाय कलर और लेयर बाय लेयर प्रोसेस करता है. नए E2E AI प्रोसेसिंग की मदद से कलर, टोन, नॉइस में कमी, शार्पनिंग, एचडीआर, डेमोसैसिंग, व्हाइट बैलेंस और लेंस शेडिंग सुधार सभी एक ही समय में होंगे. यानि इमेज क्वॉलिटी पहले से बेहतर हो जाएगी.
Published at : 28 Oct 2023 10:34 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























