एक्सप्लोरर
फ्रिज में नहीं बन रही कूलिंग? इलेक्ट्रीशियन को बुलाने से पहले ये 5 टिप्स आजमा लें... बच जाएंगे पैसे
कई बार फ्रिज ठीक से ठंडक नहीं करता है. इस वजह से फ्रिज में रखा सामान भी खराब होने लगता है. अगर आपका फ्रिज भी ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो इसे फिक्स करने के यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं.
फ्रिज में नहीं बन रही कूलिंग?
1/5

सबसे पहले आप तापमान सेटिंग्स की जांच करें. आप यह देख लें कि तापमान सेटिंग्स ठीक से एडजस्ट है या नहीं. फ्रिज के लिए आइडियल तापमान 35-38°F (1-3°C) के बीच होता है. आपको फ्रिज को 4 या 5 नंबर पर चलाना चाहिए.
2/5

अगर तापमान भी ठीक है तो दरवाजे की सील की चेक करें. टूटी हुई या घिसी हुई दरवाजे की सील की वजह से भी फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं होता है. कोई भी दरार या गैप दिखाई देने पर तुरंत सील को बदल दें.
Published at : 01 Apr 2023 01:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
स्पोर्ट्स























