एक्सप्लोरर
Poco वनप्लस Nokia रीयलमी और ओप्पो ने पेश किए अपने ये बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए क्या मिल रहे हैं फीचर्स
स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक फोटो)
1/7

ओप्पो ने MWC 2022 में अपने Find X5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को शोकेस किया. कंपनी ने इवेंट में Find X5 और Find X5 Pro को दिखाया. इस महीने के आखिर में भारत में Find X5 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं- Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite. ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा, जबकि वेनिला वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 के साथ आने वाला है.
2/7

Nokia C2 सेकंड एडिशन Nokia C21 सीरीज के नीचे है और इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले है और यह 5MP का रियर कैमरा और 2400mAh की बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन के इस साल के आखिर तक में भारत आने की भी उम्मीद है.
Published at : 05 Mar 2022 06:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026























